ओडिशा बीजेपी का आरोप, काशीपुर हैजा से मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य सरकार पर रायगढ़ जिले के काशीपुर में हैजा से हुई मौतों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया है। विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन मांझी ने यहां आयोजित एक संवाददाता...

भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य सरकार पर रायगढ़ जिले के काशीपुर में हैजा से हुई मौतों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया है। विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन मांझी ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हैजा से कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य सरकार नौ का दावा कर रही है। बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि काशीपुर में हैजा का प्रकोप विशुद्ध रूप से मानव निर्मित है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी।
उन्होंने कहा कि पोषक भोजन की कमी और दूषित पेयजल काशीपुर में हैजा फैलने का मुख्य कारण है। मोहल्ले में जल निकासी व पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। लोग खुले स्रोतों से पानी का सेवन कर रहे हैं। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन काशीपुर के हालात ने हकीकत उजागर कर दी है।
माझी ने आगे कहा कि काशीपुर में 2002, 2006 और 2007 में ऐसी महामारियां देखी गई थीं। डायरिया से भी लोगों की मौत हुई थी। 2018 में सरकार ने काशीपुर में एक मेगा परियोजना के लिए 298 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। लेकिन परियोजना अभी पूरी नहीं हुई है।

desh digitalgovernment hiding death figures from Kashipur choleraOdisha BJP's allegationodisha newsodisha political news
Comments (0)
Add Comment