रायपुर| रेल नहीं तो कोयला नहीं के नारे के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम दफ्तर का घेराव किया | बता दें रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों को 1 महीने के लिए रद्द कर दिया है | उधर सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से इस सम्बन्ध में चर्चा करने की जानकारी ट्विटर पर दी है |
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों को 1 महीने के लिए रद्द करने के रेलवे के फैसले के बाद राजनीति शुरू हो गई है | प्रदेश कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया|
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम दफ्तर का घेराव किया } डीआरएम को ज्ञापन सौंपा और ट्रेनें तुरंत बहाल करने की मांग की।
इस दौरान मरकाम ने मीडिया से कहा कि यदि यात्री ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस यहां से कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों को रोकेगी और देश में कोयले की सप्लाई बंद कर देगी।
इधर सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया|
मुख्यमंत्री बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन जनहित को दृष्टिगत रखते पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया| रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री की माँग का शीघ्र ही यथोचित निर्णय लेकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है|