एमएसआरटीसी आंदोलनकारियों का शरद पवार के घर धावा, नारेबाजी-पथराव

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के आंदोलनकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के घर पर अचानक धावा बोल दिया और पथराव किया।  

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के आंदोलनकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के घर पर अचानक धावा बोल दिया और पथराव किया।  मुंबई पुलिस  भी इस घटना से हैरान रह गई ।  हालाकि बाद में हालत को काबू में कर लिया।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  कई महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नाराज राज्य परिवहन कर्मचारियों ने पहले राज्य सरकार के साथ एमएसआरटीसी के विलय की मांग को लेकर शोर-शराबा किया और महा विकास अघाड़ी और पवार के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने पवार के घर पर पथराव भी किया।

कर्मचारियों के छोटे-छोटे समूह   ने सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ दिए, नारेबाजी की और उनके घर पर पथराव किया और जूते-चप्पल फेंके।

अप्रत्याशित हमले से स्तब्ध, एनसीपी सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले आंदोलनकारी राज्य परिवहन कर्मचारियों की भीड़ के बीच घर से बाहर निकली और उनसे शांत रहने और बातचीत के लिए बैठक करने की अपील की।

 

MSRTC agitators raid Sharad Pawar's housesloganeering-stone peltingएमएसआरटीसी आंदोलनकारियोंनारेबाजी-पथरावशरद पवार के घर धावा
Comments (0)
Add Comment