रायपुर | छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का घोषणापत्र जारी किया | जिसमें कहा गया है कि
खैरागढ़ चुनाव जीतने के 24 घंटों के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनाया जाएगा |साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालाबांधा को उप-तहसील बनाया जाएगा | खैरागढ़ में स्व. देवव्रत सिंह जी की आदमकद प्रतिमा लगेगी| इसके अलावा और भी कई घोषणाएं कि गई हैं |
बता दें आज ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जनता एवं प्रशासन के बीच की दूरी कम करने, क्षेत्र के विकास तथा काम-काज में कसावट लाने के उद्देश्य से 4 नए अनुविभाग एवं 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया ।