राजनांदगांव| खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने अपनी सुरक्षा लौटा दी है। शनिवार दोपहर राजनांदगांव एसपी आफिस पहुंचकर उन्होंने अपनी सुरक्षा लौटाने के बाद वे अपनी दुपहिया वाहन चलाते हुए रवाना हो गई। विधायक श्रीमती साहू ने रेत खनन के मामले में दोहरी नीति का आरोप लगाते कहा कि उनके द्वारा दिए गए शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी के चलते सुरक्षा लौटाने का निर्णय लिया ।इस घटनाक्रम के बाद खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदु साहू ने गिरफ्तारी दे दी है|
इसके पहले शनिवार को प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते विधायक साहू ने कहा कि छुरिया इलाके में अवैध रेत खनन के मामले में हस्तक्षेप करने के चलते उनके पति चंदू साहू के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा कायम कर दिया है। 4 दिसंबर 2021 को हाईवा में रेत ले जाने पर नाराजगी जाहिर करने के मामले को कतिपय लोगों के इशारे पर राजनीतिक रूप दिया गया।
मेरे पति पर चालक के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते कहा कि तीन दिन के भीतर पुलिस ने पति के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर दिया। जबकि दो माह पहले उनके द्वारा रेत तस्करों का नाम और वाहनों के नंबर की शिकायत करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने मेरे पति पर एकतरफा मामला कायम किया। साथ रहने वाले मेरे गार्ड तक से पूछताछ नहीं की गई | इसी के चलते उन्होंने सुरक्षा लौटाने का मन बना लिया है।
विधायक ने कहा कि रेत खनन के चलते छुरिया क्षेत्र में कभी भी विपरीत परिस्थिति बन सकती हैं। इसके बावजूद वह सुरक्षा नहीं लेंगी, क्योंकि वह क्षेत्र की जनता की सेवा कर रही हैं, ऐसे में सुरक्षा गार्ड होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। श्रीमती साहू ने कहा कि उनके पति पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद है। सिर्फ राजनीतिक वजहों से उन पर अपराध दर्ज किया गया है।
अपनी सुरक्षा लौटाने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस से मुझे फोन आया था, वे मुझे सहयोग करने को कह रहे थे। ऐसे में मैं रेत माफियाओं के सामने अपने परिवार को असुरक्षित महसूस कर रही हूं। इसीलिए मैंने SP आफिस पहुंचकर सुरक्षा गार्ड लौटा दी है और स्कूटी से अपने घर जा रही हूं।
सोशल मिडिया पर वायरल यह वीडियो देखें :