सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।  चर्चा है कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

deshdigital

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।  चर्चा है कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

सूत्रों के अनुसार सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा  भी मौजूद थीं। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और मौजूदा राजनीति से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर चर्चा हुई है।

इस बीच, चर्चा है कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई दिनों से  पार्टी अध्‍यक्ष को लेकर सियासी कयास  जोरों पर है| इस मुलाकात से पहले  उनको  पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दिये जाने की चर्चाएँ शुरू हो गई थीं |

बता दें  राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद संभालने से इनकार और सोनिया गांधी की सेहत ठीक न रहने के कारण पार्टी ने अब एक बार फिर कार्यकारी अध्‍यक्ष चुनने का फैसला किया है| कई बार अध्‍यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी बात की जा चुकी है| फिलहाल जब तक पार्टी को अध्‍यक्ष नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस कार्यकारी अध्‍यक्ष की नियुक्ति करना चाहती है|

पीटीआई भाषा के मुताबिक कमलनाथ ने सोनिया से ऐसे समय मुलाकात की है जब पार्टी की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए कवायद तेज हो गई है और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों पार्टी आलाकमान के साथ लंबी बैठक की।

कांग्रेस ने कोरोना महामारी को देखते हुए 23 जून को प्रस्‍तावित पार्टी के अध्‍यक्ष पद के चुनाव को अस्‍थायी तौर पर स्‍थगित कर दिया था| पिछले एक साल में पार्टी ने तीसरी बार कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद का चुनाव टाला है| पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने सर्वसम्‍मति से 23 जून को अध्‍यक्ष पद का चुनाव कराने का फैसला किया था|

 

congressimportant role?Kamal NathSonia Gandhiकमलनाथकांग्रेसमहत्वपूर्ण भूमिका ?सोनिया गांधी
Comments (0)
Add Comment