जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. कुल 90 सीटों में नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीटें पर जीत हासिल की है. उसके सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली है. यानि इंडिया गठबंधन ने 49 सीटें मिली है
भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है.वहीं भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना चुनाव हार गये है. भाजपा की हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
पीडीपी ने 3 सीटों पर, और अन्य ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है.
नेशनल कांफ्रेंस को पहले के मुकाबले 27 सीटें ज्यादा मिली हैं जबकि कांग्रेस को 6 सीटों के नुकसान हुआ है.
भाजपा को 4 सीटों के फायदा हुआ है, जबकि पीडीपी को 25 सीटों के नुकसान हुआ है. इस बार अन्य पहिले के मुकाबले 3 सीटों पर जीत दर्ज की.
नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के अगले सीएम होंगे.उमर ने बडगाम और गान्दरबल से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर जीत हासिल की.
बता दें एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा का दावा किया गया था.