कूचबिहार। जिले के दिनहाटा-2 प्रखंड के शुक्रुरकुठी ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष होने का मामला बुधवार को सामने आया है। मंगलवार रात हुई इस संघर्ष में दोनों गुटों के कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो का इलाज दिनहाटा महकमा अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह हंगामा तृणमूल के दिनहाटा-2 प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष विष्णु कुमार सरकार के समर्थकों और पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य के समर्थकों के बीच ग्राम पंचायत की सत्ता पर कब्जा को लेकर हुआ है।
विष्णु के समर्थकों के अनुसार वे बीती रात एक स्थानीय चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी कुछ बदमाश तृणमूल के झंडे लेकर आए और उनकी पिटाई कर दी। वहीं, मौजूदा प्रखंड अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि शुक्रुरकुठी बाजार में कुछ बदमाशों ने हंगामा किया। उसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पीटा गया। पूरी घटना की जानकारी साहेबगंज थाने की पुलिस को दे दी गई है। साहेबगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।