15 जनवरी के बाद रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा करेगा निर्वाचन आयोग

15 जनवरी के बाद रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा करेगा निर्वाचन आयोगइधर, तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर ममता देवी के परिजनों से मुलाकात की।

रामगढ़। 15 जनवरी के बाद रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा करेगा निर्वाचन आयोगइधर, तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर ममता देवी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चुनाव में पार्टी का कैंडिडेट उतारने के संकेत दिए। उधर, इस विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी के गिरिडीह से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपनी पत्नी सुनीता चौधरी को दुबारा चुनावी दंगल में उतारने की तैयारी में हैं।

वहीं कांग्रेस की तरफ से कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी ममता देवी के पति बजरंग महतो को अपना उम्मीदवार बना सकती है। रामगढ़ विधानसभा सीट से ममता देवी की सदस्यता रद्द होने के बाद भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनावी दंगल में भाग्य आजमाने की तैयारी में जुटती नजर आ रही है। हालांकि अबतक हुए उपचुनाव में भाजपा को एक भी सीट हाथ नहीं लगी है। दुमका, मधुपुर विधानसभा चुनाव में भी झामुमो (जेएमएम) के उम्मीदवारों ने ही जीत दर्ज की है। उधर बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अनुप सिंह निर्वाचित हुए थे। मांडर विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में लोगों ने मत दिये थे।

  रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड पार्टी ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने का मन बनाया है। इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राज्य विधानसभा के 5वें उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल ही काबिज होगा. या इस उपचुनाव में विपक्ष अपनी पहली जीत सुनिश्चित कर पायेगी।

Comments (0)
Add Comment