शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई के समक्ष हाजिर हुए शिक्षा सचिव

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन पर शिक्षा सचिव मनीष जैन पूछताछ के लिए पहुंचे हैं।

कोलकाता। स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन पर शिक्षा सचिव मनीष जैन पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह 11:00 बजे के करीब निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर में वह पहुंचे जहां उनसे पूछताछ हो रही है। साल 2014 से 2019 के बीच शिक्षकों की नियुक्ति में सलाहकार समिति गठन करने को लेकर उनसे पूछताछ होनी है। सलाहकार समिति के सदस्यों से पहले ही सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि सलाहकार समिति गठन को लेकर कई ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जिसमें मनीष जैन के हस्ताक्षर है। इसी संबंध में उनसे पूछताछ होनी है। उनसे यह भी पूछा जाएगा कि किस के निर्देश पर सलाहकार समिति का गठन हुआ था।

bengal newsCBIeducation newsEducation Secretary appearedkolkatta newsteacher appointment corruption casewest bengal news
Comments (0)
Add Comment