कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के भतीजे को पश्चिम बंगाल ने अरेस्ट किया है। उन पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो को वायरल करने का आरोप लगा है। पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हमारे टीम ने आरोपी को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया है।जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता के भतीजे ने इन तस्वीरों को अपने होने वाली सुसराल के लोगों को भी भेज दिया था। जिसके बाद लड़की के घरवालों ने शादी को रद्द कर दिया था।
वहीं पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनसे शादी करने से इंकार कर दिया था। यहीं नहीं आरोपी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीरों को फर्जी फेसबुक अकाउंट और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया था।पीड़िता ने इस मामले में झारग्राम साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई।अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसे तलब किया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर उसे एक स्थानीय अदालत में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता और आरोपी बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रहते हैं।
आरोपी पर धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 ( महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का इरादा), 66सी (इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का फर्जी इस्तेमाल, के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। एक न्यूज एजेंसी ने बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मुझे अपने भतीजे की गिरफ्तारी के बारे में पता चला हैं। कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। इसलिए मैं उनके रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोल सकता। घोष ने ये भी कहा कि वो इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।