ओडिशा के 64 विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामलेः एडीआर

एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें खुलासा हुआ है कि ओडिशा के 64 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन विधायकों में एक पर दुष्कर्म का आरोप भी है।

भुवनेश्वर। एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें खुलासा हुआ है कि ओडिशा के 64 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन विधायकों में एक पर दुष्कर्म का आरोप भी है। एडीआर ने देश की 28 विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों द्वारा हलफनामों के माध्यम से घोषित आपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण का विश्लेषण करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के 145 विधायकों के विवरण का विश्लेषण किया गया है। इनमें से 64 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। इस तरह देखा जाए तो राज्य के 44 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में 46 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं, यानी राज्य के 32 फीसदी राजनेताओं के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर की माने तो ओडिशा के दो विधायकों के नाम पर हत्या, 11 विधायकों के नाम पर हत्या के प्रयास और 12 विधायकों के नाम पर महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज पाया गया है। वहीं, इनमें एक विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का केस भी पाया गया है। एडीआर के आंकड़ों अनुसार, बीजद के 113 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है, जिनमें से 45 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 45 में से 32 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

crime newsdeshdigitalodisha newspolitical crime newsआपराधिक मामले
Comments (0)
Add Comment