छत्तीसगढ़ में खतरे के निशान से ऊपर चला गया है भ्रष्टाचारः अमर अग्रवाल

शहर के करबला स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार देर शाम पत्रकार वार्ता बुलाई गई। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी
छत्तीसगढ़ में खतरे के निशान से ऊपर चला गया है भ्रष्टाचारः अमर अग्रवाल

बिलासपुर। शहर के करबला स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार देर शाम पत्रकार वार्ता बुलाई गई। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गौठान में बड़ा घोटाला होने की बात कही है। भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी गौठान को भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण करार देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर चला गया है।”

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ जगह पर गौठान का निरीक्षण किया गया जहां ना तो शेड है और ना ही चारा पानी है। गौठान समितियां कागजों में बनी है और गोबर खरीदी का कोई हिसाब किताब नहीं है। यह पूरी तरह से असफल योजना है।

Comments (0)
Add Comment