प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की बढ़ सकती है संविदा अवधि, जल्द जारी होगा आदेश

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला की संविदा अवधि को राज्य सरकार एक साल और बढ़ा सकती है। बता दें कि भाप्रसे के 1986 बैच के आईएएस डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी। उनकी संविदा अवधि 31 मई 2023 को खत्म हो रही है।

अब सरकार ने उनकी संविदा अवधि को एक साल बढ़ा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति के बाद विधिवत आदेश एक-दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है। प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment