चंडीगढ़| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिस तरह मुझे बार बार तलब किया वह मेरी तौहीन थी। मेरे सरकार चलाने पर संदेह किया गया| पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद मिडिया से उक्त बातें कहीं |
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुबह ही कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पिछले दो महीने में जिस तरह बार-बार तलब किया गया, वह मेरी तौहीन थी। जिस पर भरोसा हो उसे कांग्रेस आलाकमान बना दे मुख्यमंत्री|
क्या वे नये मुख्यमंत्री को स्वीकार करेंगे ,उन्होंने कहा , नहीं अभी नहीं करूँगा | सैलून से चले आ रहे मेरे साथी ,समर्थकों के साथ बात करुगा और बेहतर फैसला करूँगा |
कैप्टन ने कहा ,मैं भविष्य की राजनीति पर जल्द ही अपने समर्थकों से बात करके फैसला करूंगा। मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा|