छत्तीसगढ़ : विधानसभा का घेरने निकली भाजपा पर आंसू गैस और वाटर कैनन , कई गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज करीब एक लाख लोगों के साथ भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग किया. कई लोगों की गिरफ्तारी हुई. 

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज करीब एक लाख लोगों के साथ भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग किया. कई लोगों की गिरफ्तारी हुई.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज करीब एक लाख लोगों के साथ भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया. मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का पांव पखारा और आंदोलन में उनका स्वागत किया. हितग्राहियों के साथ काले गुब्बारे उड़ाए.  फिर सभा हुई. इसके बाद नेताओं के निकलने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने पहले दो बेरीकेट तोड़े. भाजपा  नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस ने वाटर केनन से उन पर पानी की बौछारें छोड़ीं.

पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग किया. कई लोगों की गिरफ्तारी वहीं   बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ बेरीकैट 4 तक पहुंचे.  जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई। ओवरब्रिज के नीचे गिरफ्तारी दी गई.

भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा भूपेश सरकार ने जगह जगह पर रास्तों को रोक रखा था बड़ी-बड़ी बेरिकेटिंग लगाई, पानी की बौछारें की, टियर गैस छोड़ा, लाठीचार्ज किया, लेकिन यह पीड़ित शोषित लोग, सरकार पर भारी पड़े हैं सरकार के विरोध में अपने हक की लड़ाई लड़ने प्रदर्शन कर रहे हितग्राहियों पर अत्याचार करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी कड़ी निंदा एवं भर्त्सना की है एवं इसे भूपेश सरकार की कायरता बताया है.

उधर, विधानसभा घेरने निकले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी.

इसके पहले सभा में प्रभारी ओम माथुर ने कहा- इस बार यहां सरकार बदलनी है. नवंबर तक ये आंदोलन हमको करना है.  आज मुझे और रमन सिंह को भी लगभग एक घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा. सड़क पर भी ऐसी ही भीड़ दिखनी चाहिए.

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा-आज के घेराव से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। आजादी के इतने सालों के बाद भी यहां गरीबों को आवास की सुविधा नहीं मिली है.  7.5 लाख बेघरों का घर बनाने का काम रमन सिंह ने किया था. आज यह जनता सरकार से पूछ रही है कि आपने कितने लोगों को आवास दिया. कांग्रेस सरकार में गरीबों की योजना लागू नहीं की जा रही है. यहां सरकार के संरक्षण में शराब सिंडिकेट चल रहा. कोल सिंडिकेट चल रहा है

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा-इडी आईटी के छापे में इनके अधिकारी जेल जा रहे, राज्य में भ्रष्टाचार फैला है. डॉक्टर रमन ने कहा कि यदि आवास नहीं दोगे तो हम सरकार बदलकर 16 लाख आवास बना देंगे.

#Chhattisgarh BJPबीजेपी
Comments (0)
Add Comment