कर्नाटक में हुए उपचुनाव कांग्रेस ने हनागल विधानसभा सीट भाजपा से छिन लिए | कांग्रेस ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 7,598 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की । चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हफ्ते भर तक यहाँ डेरा डाला था|
इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्रीनिवास माने ने भाजपा के शिवराज सज्जनार के खिलाफ 87,113 वोट हासिल किए | शिवराज को 79,513 वोट मिले।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवास के जमीनी स्तर पर किए गए इसी काम ने उन्हें जीत हासिल कराई है। वहीँ पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे बी. एस. विजयेंद्र को दरकिनार किए जाने के बाद इस का भी प्रभाव पड़ा होगा। भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा करने में भी बहुत अधिक समय लिया, जिसका परिणाम हार के तौर पर आया |