आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ ली

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को यहाँ राज निवास में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ अन्य पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई.

नई  दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को यहाँ राज निवास में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ अन्य पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई.

श्री सक्सेना ने उनके साथ उनके पाँच कैबिनेट मंत्रियों में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को शपथ दिलाई गई. इनमें से चार केजरीवाल सरकार के दौरान भी मंत्री थे, जबकि मुकेश अहलावत को पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है.

श्री अहलावत सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक हैं जो आरक्षित सीट है. वह 2020 में पहली बार विधायक बने थे. उल्लेखनीय है कि कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद श्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

आतिशी ने शिक्षा, लोक निर्माण,  वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य समेत 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा दिया गया.

उनके इस्तीफ़े से पहले आप के विधायक दल की बैठक में कालकाजी से विधायक आतिशी को विधायक दल का नेत्ता चुना गया था.राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक और भाजपा के विधायक में भी शामिल हुए.

aatishiAtishiChief Minister of Delhiआतिशीदिल्ली की मुख्यमंत्री
Comments (0)
Add Comment