नई दिल्ली| आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक औसतन 65.48 फीसदी वोट पड़े.
चुनाव आयोग के मुताबिक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत और बारामूला में सबसे कम 55.73 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा बांदीपोरा जिले में 63.33, जम्मू में 66.79, कठुआ में 70.53, कुपवाड़ा में 62.76 और सांबा जिले में 72.41 प्रतिशत मतदान हुआ.