पिथौरा| छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि अग्निपथ योजना सेना का मनोबल तोड़ने वाली व युवाओं को छलने वाली है|
अंकित बागबाहरा ने कहा आज अग्निपथ कहीं तीन काले कृषि कानूनों के समान फ्लॉप मत हो जाये इसकी चिंता भाजपाइयों को सताने लगी है। आज भारत देश 130 करोड़ की आबादी वाला देश है और इस आबादी में लगभग 10 से 12 करोड़ लोग शिक्षित पंजीकृत बेरोजगार है तो मैं माननीय केंद्र सरकार को बताना चाहूंगा कि इस वर्ष मात्र 46 हजार शार्ट टर्म यूथ रिक्रूटमेंट के माध्यम से अग्निपथ योजना में भर्ती कर आप हम भारतीयो पर कोई एहसान नही करेंगे।
अंकित ने कहा कि आज इस भर्ती योजना को सही सिद्ध करने जिस प्रकार से सेना के मनोबल को तोड़ा जा रहा है वो बहुत दुःखद है कि बार बार ये कहा जा रहा है कि अग्निपथ योजना का मुख्य मकसद देश की सेना को दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना ये भर्ती की जा रही है तो क्या अब तक देश सेवा में जो वीर सैनिक शहीद हुए उन्हें कुछ आता नही था ?
आज इस योजना के माध्यम से सेना की गरिमा के साथ खिड़वाल किया जा रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मध्यप्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता कैलाश विजयवर्गी जी ने 4 साल बाद निकलने वाले इन अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौकीदार की नौकरी देने की पेशकश की।
अंकित ने बताया कि आज भारत देश की सेना की ताकत विश्व में चीन के बाद साढ़े 14 लाख सैनिकों के साथ दूसरे नंबर में थी। और दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर मिलिट्री मानी जाती थी और कई विश्वयुद्ध में लड़ाई की और कई युद्ध जीते । अंकित ने आंकड़ों के साथ बताया कि
1. विगत दो वर्षों से कोई भर्ती सेना में नही की गई जिसके कारण लगभग 2 लाख 25 हजार पद रिक्त है , जिसमें थल,जल और वायु सेना के पद भरे जाने थे ।
2. पहले कोई व्यक्ति सेना में भर्ती होने कई सालों की मेहनत करता था एन सी सी में मेहनत करता था फिर उसकी कम से कम डेढ़ साल की ट्रैनिंग होती थी अब मात्र 6 माह होगी ।3) पहले नौकरी 20 साल की होती थी अब मात्र 4 साल की होगी । रेगुलर भर्ती बंद हो जाएगी ।
4. लोग पूरा जीवन पहले देश सेवा में देना चाहते थे भाजपा उनको 4 साल बाद अपने कार्यालय का चौकीदार बनाना चाहती है।
5. भाजपाई दावा कर रहे है कि जो 4 साल बाद निकलेंगे उन्हें कई कंपनियां तुरंत नौकरी पर रख लेगी इस पर अंकित ने सवाल किया कि पहले वे बताए कि पिछले 8 साल में सेना से रिटायर हुए कितने लोगों को कहां नौकरी दिला पाए ।
6. आर एस एस के लोगों को हथियार चालना सिखाने की एक साजिश है अग्निपथ ।
7. अग्निपथ योजना से निकलने वाले अग्निवीर पूर्व सैनिक नही स्किल डेवलपमेंट पाने वाले आम नागरिक कहलायेंगे । और उन्हें कोई पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधा नही मिलेगी ।
8. आज लगभग 2.25 लाख पद खाली है जो भरे जाएंगे मात्र 46 हजार और प्रतिवर्ष रिक्त हो रहे है एक लाख याने चार साल में चार लाख और पुराने मिला के 6.25 लाख और भर्ती होगी मात्र चार साल में 2 लाख और फिर चार साल बाद उसमें प्रतिवर्ष निकलेंगे 75 % याने 1.50 लाख जो कि कुल 7.75 लाख निकल चुके होंगे और भर्ती होगी मात्र 50 हजार पुराने और पांच साल बाद 90 हजार प्रतिवर्ष नए तो ये सेना को कमजोर करना हुआ कि मजबूत ।
अंत में अंकित ने आरोप लगाया कि पहले भाजपाई ये बताएं कि ऐसी योजना लाने की मांग किसने की, कब संसद में इस पर विचार हुआ, कब कैबिनेट में इसकी मंजूरी ली गयी,क्या सेना प्रमुखों से इस ओर पूर्व में राय ली गयी । अंकित ने कहा कि ये कोई पब्जी का गेम नही है भाजपा को सैनिक और सिक्योरिटी गार्ड में अंतर समझना होगा,और ठेके के सैनिक बना कर देश को खोखला कर,देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर धीरे से सेना में भी प्राइवेटाइजेशन लाने की साजिश की ओर बढ़ते कदम है । जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा और भाजपा को देश को कमजोर करने में सफल नही होने दिया जाएगा ।