जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 26 सीटों पर बुधवार शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया. इस दौरान औसतन 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सर्वाधिक वोट श्री माता वैष्णो देवी सीट पर डाले गये.
चुनाव आयोग के मुताबिक आज दूसरे चरण में छह जिलों राजोरी, पुंछ, रियासी, गंदरबल, श्रीनगर और बड़गाम के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे अधिक 75.29 प्रतिशत मतदान हुआ और हब्बाकदल में सबसे कम 15.80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
इस चरण में उमर अब्दुल्ला, भाजपा के रविंद्र रैना सहित 239 उम्मीदवार मैदान में है. चुनाव में मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज इतिहास रचने जा रहा है. प्रदेश की 26 सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था.