भाजपा की दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों में 43 नये चेहरे

छत्तीसगढ़ में  विधानसभा चुनाव के लिए  भाजपा ने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. भाजपा ने पिछली बार 2018 में हारे 15 प्रत्याशियों को दूबारा मौका दिया है

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में  विधानसभा चुनाव के लिए  भाजपा ने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. भाजपा ने पिछली बार 2018 में हारे 15 प्रत्याशियों को दूबारा मौका दिया है. इस तरह अब तक  85 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम घोषित किये जा चुके हैं. पांच सीटों पर नाम जारी करना बाकी है.  इस सूची  में 43 नये चेहरे शामिल हैं.

भाजपा विधान सभा चुनाव  के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इस बार पार्टी ने 64 सीटों के नामों की घोषणा की है.  इससे पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.  जारी सूची में पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहिले, धमतरी विधायक रंजना साहू व दयालदास बघेल को मौका दिया गया है.  बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को मौका दिया गया है.

 भाजपा ने अपने सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. सरगुजा से सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं गोमती साय को पत्थल गांव से मौका दिया गया है. इसके अलावा अरूण साव लोरमी विधानसभा से मैदान पर होंगे.

 

BJPभाजपा
Comments (0)
Add Comment