छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की विस्तारित बैठक के बाद महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया था, जीवन और राजनीति में पीछे नहीं आगे देखना होगा. आप लोगों की मदद करने के लिये मैं पूरा प्रयास, प्रयत्न करूंगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में सबको मिलकर काम करना है. देश के विपक्ष का एकजुटता का प्रयास हुआ है इंडिया एलांइस अनेको पार्टियों को एक गठबंधन बन गया है, बहुत जल्द सीटों का बंटवारा होगा. कई क्षेत्रीय पार्टी जो मजबूत है वहां वह चुनाव लड़ेंगे, कुछ ऐसे राज्य है जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला होगा. सब मिलकर चुनाव लडेंगे तो ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटे बहुत महत्वपूर्ण है.
सचिन पायलट ने कहा, हमारी “भारत जोड़ो यात्रा” की सफलता के बाद कांग्रेस कार्य समिति के सभी सदस्यों ने राहुल जी से एक और यात्रा का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया, हमारी यह “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी, लगभग 5 दिनों तक यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी, हमारी इस यात्रा का उद्देश्य देश में फैल रही अराजकता और जनता के असल मुद्दों को सामने लाना है.
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है. हम सबको मिलकर राहुल गांधी जी की यात्रा को सफल बनायेंगे. हमे अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना है. लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को, जनता को केन्द्र सरकार की विफलताओं के बारे में बताना है. केन्द्र की सरकार चंद उद्योगपतियों के लिये काम करती है. आज से 4 साल 11 महिने के बाद सरकार बनानी है इस दिशा में काम करने की जरूरत है. सबको साथ लेकर काम करना है.
सचिन पायलट ने कहा, राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए, धर्म की आड़ में राजनीति नहीं की जानी चाहिए, हम देश के ज्वलंत मुद्दों पर बात करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में सभी वर्ग के लिये काम किया. सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके चुनाव लड़े और विधानसभा चुनाव में 35 सीट जीत कर आये. अप्रैल में पूरा देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. नये सिरे से कांग्रेस को मजबूत करना है. नये सिरे से काम करेंगे, मजबूती से काम करेंगे और लोकसभा चुनाव में 2 से अधिक सीटे जीत कर आयेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रभारियों को निदेर्शित कर समीक्षा बैठक हो गयी है.
इसके पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की विस्तारित बैठक में महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.