अहमदाबाद | गुजरात सरकार ने कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों को मास प्रमोशन दिया था| जबकि रिपिटर्स विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का फैसला किया था|
15 जुलाई को रिपिटर्स विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी| कक्षा 12 सायंस के 32465 में से 30343 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी| आज कक्षा 12 सायंस के रिपिटर्स विद्यार्थियों के नतीजों की घोषणा की गई|
30343 में से केवल 4649 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं| गुजरात शिक्षा बोर्ड के घोषित परिणाम के मुताबिक केवल 15.32 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं|
जिसमें 17.89 प्रतिशत छात्रा और 12.05 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं| ए ग्रुप में छात्रों का परिणाम 14.53 प्रतिशत और छात्राओं ने 20.84 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है|
ग्रुप बी में 12.05 प्रतिशत छात्र और 17.89 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं| जबकि ए-बी ग्रुप का नतीजा शून्य आया है| राज्य शिक्षा बोर्ज ने कक्षा 12 सायंस के परिणाम result.gseb.org पर आज जारी किया है|
विद्यार्थी अपना परिणाम सीट नंबर डालकर देख सकेंगे| गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण देशभर में कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और विद्यार्थियों को मास प्रमोशन दिया था|
गुजरात में नियमित विद्यार्थियों को प्रमोशन दिया गया| ऐसे में रिपिटर्स विद्यार्थियों को मास प्रमोशन देने की मांग की गई थी| लेकिन सरकार ने रिपिटर्स विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का फैसला किया था और गत 15 जुलाई को परीक्षा ली गई थी|