भुवनेश्वर| ओडिशा के कटक जिले के गोपीनाथपुर में महानदी पर बने राज्य के सबसे लंबे पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया। श्री पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को इस पुल की आधारशिला रखी थी|
मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के कटक जिले में सिंघनाथ पीठ और बैदेश्वर को जोड़ने वाले 3.4 किलोमीटर लंबे पुल से 45 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी, जिससे करीब पांच लाख लोग लाभान्वित होंगे|
श्री पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को इस पुल की आधारशिला रखी थी| टी-आकार में निर्मित पुल 111 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
इससे पहले पटनायक ने जुलाई 2017 में त्रिसूलिया में कथाजोड़ी नदी पर 2.88 किलोमीटर लंबे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेतु का लोकार्पण किया था, जो अब तक राज्य के सबसे लंबे पुल का खिताब रखता था। यह पुल बारंग के रास्ते भुवनेश्वर और कटक को जोड़ता है।