भुबनेश्वर| ओडिशा के पूरी जिले में पदस्थ एक डाक्टर को रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा | बाद में उसके घर की तलाशी में एक करोड़ 12 लाख रुपये नगद बरामद किये गये | विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, एक साथ इतनी बड़ी राशि बरामदगी की यह पहली घटना है।
पुरी जिले के चारी चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाक्टर सुकात जेना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक मरीज का आपरेशन करने के लिए 8 हजार रुपये, रिश्वत की मांगकी थी।
इसमें से तीन हजार रुपये आपेरशन से पहले और 5 हजार रुपये, आपरेशन के बाद देने को कहा गया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने कल 16 फरवरी की शाम डा. सुकांत को रिश्वत के तीन हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा । बाद में डा. सुकांत के भुवनेश्वर इंफोसिटी स्थित कास्मो डुपलेक्स की तलाशी के दौरान नकद एक करोड़ 12 लाख रुपये मिले।