ओडिशा : 18 पत्नियों के नाम मोबाईल पर इस तरह रखे थे

छत्तीसगढ़ समेत देश भर की कम से कम 18 महिलाओं से शादी करने वाले आरोपी रमेश चंद्र स्वैन ने अपनी पत्नियों के नाम अपने मोबाईल पर दिलचस्प तरीके से सेव किये थे | उधर आज आरोपी की मददगार बहन को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है |

भुवनेश्वर | छत्तीसगढ़ समेत देश भर की कम से कम 18 महिलाओं से शादी करने वाले आरोपी रमेश चंद्र स्वैन ने अपनी पत्नियों के नाम अपने मोबाईल पर दिलचस्प तरीके से सेव किये थे | उधर आज आरोपी की मददगार बहन को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है | आरोपी को 14 फरवरी को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया थाउसके बाद से विशेष टीम मामले की जाँच में जुटी हुई है ।

भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास  ने आज बुधवार को  मीडिया को यह जानकारी दी। आरोपी   रमेश चंद्र स्वैन   ने खुद को डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी बताकर अलग-अलग राज्यों की कम से कम 18 महिलाओं से शादी की और उनसे लाखों रुपये ठगे। उसे 14 फरवरी को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

छत्तीसगढ़ की एक बेटी भी 14 महिलाओं से शादी करने वाले शख्स का शिकार

डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि रमेश की बहन ने कई महिलाओं से शादी करने में उसकी मदद की थी।

दास ने बताया , हमने रमेश की बहन के साथ कुछ शिकायतकर्ताओं की वीडियो   कॉल की व्यवस्था की, इस दौरान उन्होंने उसकी संलिप्तता की पुष्टि की। महिला (रमेश की बहन) ने रमेश को महिलाओं से शादी करते हुए उसकी फर्जी पहचान को मजबूत करने में मदद की।

वह रमेश की शादी के वक्त भी मौजूद रही थी। इसलिए, हमने रमेश की बहन को शादी के दौरान उपहार में दिए गए कीमती सामान और अन्य सामानों का विवरण देने के लिए कहा है।

डीसीपी दास ने बताया, पुलिस  महिला को अदालत में पेश करेगी और रमेश की अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों में उसकी भूमिका के बारे में जानने के लिए उसकी रिमांड की मांग करेगी।

पुलिस ने रमेश की बहन के पति  पर भी शक करते हुए उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन  वह फरार हो गया है।

ओडिशा: धोखा देकर 14 महिलाओं से शादी, फिर ठगी, गिरफ्तार  

डीसीपी ने दास  कहा, आरोपी रमेश स्वैन की रिमांड आज खत्म हो रही है। जैसा कि हमें उसके खिलाफ लगभग 15 शिकायतें मिली हैं, हम रमेश की सात दिन की और हिरासत की मांग करेंगे।

कमिश्नरेट पुलिस ने रमेश के खिलाफ दर्ज सभी शिकायतों की व्यापक जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।

आरोपी रमेश ने अपने मोबाइल फोन में पत्नियों के नंबर- पत्नी एक, पत्नी डॉक्टर, पत्नी भिलाई, पत्नी शिक्षक, पत्नी गुवाहाटी, पत्नी बैंगलोर, पत्नी ढेंकनाल, पत्नी जगतसिंहपुर आदि के नाम से सहेजे (सेव) किये हुए हैं।

18 wives' names18 पत्नियों के नामkept like thismobileodishaइस तरह रखे थेओडिशामोबाईल
Comments (0)
Add Comment