ओडिशा : सैर पर निकली महिला पर तेजाबी हमला

ओडिशा के कटक जिले में सुबह सैर पर निकली महिला पर तेजाब फेंक कर हमला किया गया. झुलसी महिला को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया है.

भुवनेश्वर| ओडिशा के कटक जिले में सुबह सैर पर निकली महिला पर तेजाब फेंक कर हमला किया गया. झुलसी महिला को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना कटक जिले के तिगिरिया पुलिस थाना इलाके के नुआपताना गांव में सुबह चार बजे उस समय हुई,जब महिला सैर के लिए निकली थी। बदमाश तेजाब फेंकने के बाद मौके से फरार हो गये।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला को अकेले सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेजाब हमले की घटना में कितने लोग शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बाद में कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया।

इस  तेजाबी  हमले में महिला 50 फीसदी झुलस चुकी है।

अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने मीडिया को बताया कि जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकली तभी चार लोगों ने उस पर तेजाब फेंक दिया।


#Acid Attackodishawoman out on walkओडिशातेजाबी हमलासैर पर निकली महिला
Comments (0)
Add Comment