अहमदाबाद | अब कोवैक्सीन बनाने में गुजरात की बड़ी भूमिका होगी| दक्षिण गुजरात के अंकलेश्वर में कोवैक्सीन बनाने की केन्द्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इसक उत्पादन शुरू हो जाएगा|
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीकर कर इसकी जानकारी दी| मांडविया ने बताया कि, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक भारत में स्वदेशी स्तर पर वैक्सीन विकसित कर रही है और अब व्यापक स्तर पर वैक्सीन की शीशियां उपलब्ध हो सकें, इसके लिए एक और वैक्सीन निर्माण इकाई को मंजूरी दी गई है।
मांडविया ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के बाद अब वैक्सीन के निर्माण की इकाई शुरू होने पर कोवैक्सीन की उपबलब्धता बढ़ेगी|
उसके बाद से दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान में और तेजी आएगा| बतां दे कि इसी साल मई के महीने में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी
कि वह दक्षिण गुजरात के अंकलेश्वर स्थित अपनी सहायक कंपनी में कोवैक्सीन की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करने की योजना बना रही है|
फिलहाल केवल हैदराबाद और बेंगलुरू में कोवैक्सीन का उत्पादन होरहा है| अब कोवैक्सीन के उत्पादन में गुजरात का नाम भी जुड़ जाएगा| इस प्रकार कोरोना महामारी से निपटने में गुजरात का भी बड़ा योगदान होगा|