नोएडा पुलिस ने स्विग्गी ऑर्डर में चिकन बिरयानी भेजने के आरोप में रेस्टोरेंट स्टाफ को गिरफ्तार किया

नोएडा: स्विग्गी ऐप के जरिए एक महिला ने लखनऊ काबाब पराठा रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी ऑर्डर किया था, लेकिन उसे चिकन बिरयानी मिल गई. इस घटना को लेकर महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह आ tears में दिख रही थी और बता रही थी कि उसने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसे चिकन बिरयानी भेज दी गई. वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

महिला ने आरोप लगाया कि यह ‘मिलावट’ जानबूझकर की गई थी. वीडियो में रोते हुए वह कहती हैं कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर उसका ऑर्डर बदल दिया और चिकन बिरयानी भेज दी.

नोएडा पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और रेस्टोरेंट के उस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने ऑर्डर पैक किया था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद और कार्रवाई की जाएगी.

Comments (0)
Add Comment