एनआईए ने झारखंड में आठ जगहों पर की छापेमारी

एनआईए ने बुधवार को झारखंड में आठ जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के मामले में की गई। बीते साल हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

रांची। एनआईए ने बुधवार को झारखंड में आठ जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के मामले में की गई। बीते साल हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। जिन जगहों पर छापेमारी की गई, वह माओवादी समर्थक नेटवर्क से जुड़े लोगों के घर हैं।

एनआईए को छापेमारी में कई अहम चीजें हाथ लगी हैं। जिनमें नक्सलियों से जुड़े अहम दस्तावेज शामिल हैं। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सभी आठ संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी की गई। ये लोग माओवादी समर्थक नेटवर्क के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। एनआईए ने बताया कि माओवादियों की जिस टीम ने पूर्व भाजपा विधायक पर हमला किया था, उसे लॉजिस्टिक मदद और अन्य सहायता इन्हीं लोगों ने दी थी।

छापेमारी के दौरान एनआईए ने संदिग्धों के ठिकानों से माओवादियों के कई पोस्टर, अवैध कोलहान राज्य से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एनआईए ने बीती एक जनवरी को इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

Comments (0)
Add Comment