अपराधियों के खिलाफ यूपी के नक्शेकदम पर एमपी सरकार भी चलने लगी है | आदिवासी नाबालिक किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के आरोपियों के घरों को प्रशासन ने सीएम शिवराज के आदेश के बाद बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया|
बता दें योगी सरकार ने अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करना शुरू किया है | अब एमपी की शिवराज सरकार भी अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के श्योपुर के काली तलाई गांव में आदिवासी किशोरी जंगल में लकड़ियां इकट्ठी कर रही थी उस दौरान इसे अकेला पाकर तीनों आरोपी उसे अगवा कर जंगल की तरफ ले गए। बारी-बारी से बलात्कार किया। हादसे के बाद पीड़िता जंगल से भाग रही थी, इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा और उसके परिजनों को सूचना दी।
पीड़ित किशोरी तीनों आरोपियों को पहचानती थी| उसने परिजनों को पूछताछ में अपने साथ बलात्कार की जानकारी दी | परिजनों ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था ।
पुलिस ने आरोपियों शहबाज खान, मोशिन खान और रियाज खान के खिलाफ धारा 376, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है|
इधर प्रशासन ने सीएम शिवराज के आदेश के बाद तीनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला कर उनके घर को ध्वस्त कर दिया है| (deshdesk)