हालात बहाली तक महिंदा राजपक्षे, परिवार समेत नौसैनिक अड्डे पर रहेंगे

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनका परिवार  हालात बहाली  होते तक त्रिंकोमाली नौसैनिक अड्डे पर रहेगा|

कोलम्बो | श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनका परिवार  हालात बहाली  होते तक त्रिंकोमाली नौसैनिक अड्डे पर रहेगा| श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय के सचिव कमल गुणरत्ने ने आज बुधवार को यह घोषणा की। सोमवार को देश में व्यापक हिंसा के बाद उन्हें  मजबूरन कोलंबो से भागना पड़ा था  |

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया को संबोधित करते हुए, गुणरत्ने ने कहा कि जब देश में स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब राजपक्षे को उनके इच्छित स्थान पर ले जाया जाएगा।

रक्षा सचिव ने कहा  वे  एक पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर वह जीवन भर सुरक्षा के हकदार हैं।

राजपक्षे, उनकी पत्नी शिरंथी और उनके सबसे छोटे बेटे रोहिता सहित उनका समस्त परिवार मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री के सरकारी आवास टेंपल ट्रीज से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ था।

सोमवार को उनके इस्तीफे के बाद से देश में हिंसा भड़क गई थी।  हिंसक घटनाओं में एक सांसद सहित  लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा यह द्वीप राष्ट्र वर्तमान में बिना सरकार के ही है।

along with familyMahinda Rajapaksewill stay at the naval baseनौसैनिक अड्डे पर रहेंगेपरिवार समेतमहिंदा राजपक्षे
Comments (0)
Add Comment