नई दिल्ली: सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री एमए बेबी को पार्टी का नया महासचिव चुना गया है. वे सीताराम येचुरी का स्थान लेंगे. 71 वर्षीय बेबी, जो पार्टी के पोलितब्यूरो के सदस्य भी हैं, इससे पहले 2006 से 2011 तक केरल के शिक्षा मंत्री रहे और 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे.
तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित सीपीआई (एम) के 24वें पार्टी कांग्रेस में उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई. इसके साथ ही वे केरल से दूसरे नेता बने हैं, जो इस पद पर पहुंचे हैं, इससे पहले केरल के पहले मुख्यमंत्री ईएमएस नंबूदिरिपाद ने यह जिम्मेदारी निभाई थी.
बेबी के महासचिव बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह पार्टी का नेतृत्व बुद्धिमानी और सहानुभूति के साथ करेंगे. थरूर ने ट्वीट कर कहा, “मेरे मित्र एमए बेबी को सीपीआई (एम) का महासचिव चुने जाने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि वे अपनी पार्टी का नेतृत्व उन गुणों के साथ करेंगे, जिन्हें हम उनसे जोड़ते हैं.”
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी बेबी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका यात्रा उद्देश्य और संकल्प से भरी हुई है. स्टालिन ने कहा, “आपातकाल का विरोध करने से लेकर केरल की शिक्षा नीति को एक प्रगतिशील दृष्टिकोण से आकार देने तक, उनका सफर उद्देश्य और संकल्प को दर्शाता है. DMK एक मजबूत साझेदारी की ओर बढ़ेगा और हम सभी मिलकर धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और संघीयता की दिशा में काम करेंगे.”
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की जानकारी साझा करते हुए कहा कि पार्टी कांग्रेस ने देश की मौजूदा संकटों का गहन मूल्यांकन किया और एक नया मार्गदर्शन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा, “पार्टी कांग्रेस ने देश के सामने खड़ी संकटों का गहरा आकलन किया और नए दिशा-निर्देश प्रदान किए. पार्टी कांग्रेस सीपीआई (एम) के संघर्ष को समानता और सामाजिक न्याय के लिए मजबूत बनाएगी.”
एमए बेबी का जन्म केरल के Kollam जिले में हुआ था और उनका राजनीतिक सफर छात्र आंदोलन से शुरू हुआ. उन्होंने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और इसके बाद पार्टी में विभिन्न स्तरों पर नेतृत्व की भूमिका निभाई.
पार्टी कांग्रेस में 85 सदस्यीय केंद्रीय समिति का भी चुनाव किया गया, जिसने 18 सदस्यीय पोलितब्यूरो का चयन किया. नए चुने गए पोलितब्यूरो में पिनाराई विजयन, बीवी राघवुलू, तपन सेन, निलोत्पल बसु, मोहम्मद सलिम, ए विजयराघवन, अशोक धवाले, रामचंद्र डोम, एमवी गोविंदन, अमरा राम, विजय कृष्णन, मरियम धवाले, यू वसुकी, के बालकृष्णन, जितेंद्र चौधरी, श्रीदीप भट्टाचार्य, अरुण कुमार और एमए बेबी शामिल हैं.