कोलकाता| 5 दिनों से अपनी पत्नी की लाश के साथ सो रहा था बुजुर्ग | जब दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सारा मामला सामने आया | बुजुर्ग के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं |
घटना मालिबागान सरदार पाड़ा इलाके की है। जानकारी के अनुसार बीते 20 साल से रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी दुलाल दास बर्मन और उनकी पत्नी दीप्ति सरदारपाड़ा में क राये के कमरे में रहते थे। बीते कुछ सालों से बीमार होने के कारण दीप्ति बर्मन बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी। सप्तमी के दिन से मकान में रहनेवाले लोगों को दुर्गंध मिलने पर उन्होंने वृद्ध से पूछा कि दुर्गंध किस चीज की आ रही है।
इस पर उसने कहा कि कई साल से बिस्तर पर पड़े रहने के कारण उसकी पत्नी को बेडसोर हो गया है और वहीं से दुर्गंध आ रही है।
मकान मालिक तापस चौधरी ने बताया कि उस वक्त भी बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी।
नवमी की सुबह दुर्गंध ज्यादा आने पर स्थानीय लोगों ने मकान मालिक से शिकायत की। मकान मालिक ने घटना की जानकारी एयरपोर्ट थाने की पुलिस को दी
मौके पर पहुंची पुलिस जब बुजुर्ग के घर के अंदर गयी तो उसकी 80 वर्षीय पत्नी दीप्ति का सड़ा गला शव पड़ा हुआ पाया।
पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार पांच दिन से वृद्ध दुलाल दास अपनी मृत पत्नी को पानी पिलाने के साथ उसके साथ ही एक ही बिस्तर पर सोता था।
इस बुजुर्ग दंपति के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है और छोटा बेटा गोवा में। दोनों को घटना की जानकारी दे दी गयी। पुुलिस के अनुसार वृद्धा की मौत करीब 5 दिन पहले हो गयी थी।