यूपी के हाथरस जिले में आज मंगलवार को सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हैं. इनमें अधिकतर महिलायें और बच्चे हैं. पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया जा रहा है.
यह सत्संग हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित हुआ था. सरकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा का यह सत्संग बताया जा रहा है. एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भगदड़ में लोगों की मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के लिए 27 डेड बॉडी आई हैं, जिनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्चे हैं और एक पुरुष है. हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी. अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे. (deshdesk)