बारिश के दौरान मोबाईल फ़ोन और रेडियो का उपयोग कितना घातक हो सकता है इसका एक नमूना जकार्ता में देखने को मिला |
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक सुरक्षा अधिकारी बारिश के बीच वाकी टाकी पर बात कर रहा था और इसी दौरान आकाशीय बिजली उस पर गिर गई | और एक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ |
अक्सर हम बारिश के बीच खुले में घूमते भी अपने सेलुलर फोन से बातें करते रहते हैं | बारिश की बीच गाज की भी आशंका बनी रहती है | बारिश के बीच कडकती बिजली आपके रेडियो या फिर सेलुलर से होते आप तक पहुँच सकती है |
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जकार्ता में एक सुरक्षा अधिकारी ड्यूटी के दौरान हो रही बारिश के बीच अपने वाकी टाकी पर बात कर रहा था | वह छाता पकडे खुले में आ गया था |
इसी दौरान बिजली उस पर गिरी | यह खौफनाक मंजर वहां सीसीटीवी में कैद हो गया |
इसे देख साथी सुरक्षा कर्मी पहुंचे और फिर उसे अस्पताल पहुँचाया | 4 दिनों के इलाज के बाद उसे एक नया जीवन मिला |
इसलिए हम बारिश होने पर मोबाईल या सेलुलर फ़ोन का इस्तेमाल करने से बचें , खुले में फ़ोन के साथ न जाएँ | इस सुरक्षाकर्मी की तरह जीने का मौका सबको नहीं मिलता |
देखे video