खुले नाले में गिरकर लापता 15 वर्षीय स्कूली छात्र का शव बरामद

ओडिशा की  राजधानी भुवनेश्वर स्थित खुले नाले में गिरकर लापता 15 वर्षीय स्कूली छात्र का शव सोमवार को पुलिस और दमकल कर्मियों बरामद किया है।

 

भुवनेश्वर| ओडिशा की  राजधानी भुवनेश्वर स्थित खुले नाले में गिरकर लापता 15 वर्षीय स्कूली छात्र का शव सोमवार को पुलिस और दमकल कर्मियों बरामद किया है।

बतादें कि भारी बारिश के बीच रविवार की दोपहर शहर के सौभाग्य नगर इलाके में खुले नाले में गिरकर 15 वर्षीय स्कूली छात्र लापता हो गया था। बचाव अभियान के लिए दमकल सेवा की आठ टीमों को तैनात किया गया था। तलाशी के बाद उसका शव पंचसखा नगर में नाले के पास झाड़ियों में फंसा मिला। आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो हो गया और शव को झाड़ियों में ले गया।

दमकल कर्मियों ने झाड़ियों के बीच से शव को निकाला और भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि सिरीपुर इलाके के शताब्दी नगर बैंक कॉलोनी का रहने वाला लड़का ओवरफ्लो हो रहे नाले में फिसल गया था। छोटा लड़का निजी ट्यूशन के लिए जा रहा था। लड़का बरमुंडा का रहने वाला था और ट्यूशन क्लास के लिए आ रहा था। तभी वह नाले में गिर गया और बह गया था।

15-year-old school studentdead body recovered after falling in drainmissing
Comments (0)
Add Comment