मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी तीन प्रेमिकाओं के साथ एक साथ एक मंडप में ब्याह रचाया | शादी में उसके आधा दर्जन बच्चे भी शामिल हुए |
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के इस शख्स की शादी की चर्चा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है | अपनी तीनों प्रेमिकाओं के साथ शादी का बाकायदा निमंत्रण पत्र बंटा| परिजन ही नहीं इस शख्स के आधा दर्जन बच्चे भी शादी के गवाह बने |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समरथ मौर्या नामक यह व्यक्ति नानपुर इलाके का पूर्व सरपंच भी रह चुका है। 15 साल में तीन अलग-अलग लड़कियों से प्यार हुआ। बारी-बारी से वह तीनों को भगाकर अपने घर ले आया और तीनों को पत्नी की तरह रखा। इन प्रेमिकाओं से उसकी 6 संतानें भी हैं | इस शादी से खुश उसके सभी बच्चों ने बारात में जमकर डांस भी किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समरथ मौर्या का कहना था कि वह आदिवासी भिलाला समुदाय से आता है। इस समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे करने की छूट है, लेकिन तब तक जब तक विधि-विधान से शादी नहीं हो जाती वह किसी भी मांगलिक काम में शामिल नहीं हो सकता। 15 साल पहले वह गरीब था गरीब था, लिहाजा शादी नहीं कर पाया और अब उसकी इच्छा पूरी हुई है।
बता दें संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति-रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को सरंक्षण देता है। इसलिए समरथ मौर्या की एक साथ तीन दुल्हनों से शादी गैर कानूनी नहीं बल्कि कानूनी मानी जाएगी।