झारखंड हाईकोर्ट ने जज उत्तम आनंद की मौत पर आला पुलिस अफसरों को तलब किया

झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत का मामले पर का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शहर के आला पुलिस अधिकारियों को तलब किया है| आनंद की सड़क हादसे में मौत के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने हत्या की आशंका को गहरा दिया है| इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एशोसिएशन  ने  अदालत  से इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है|   

desdigital

रांची| झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत का मामले पर का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शहर के आला पुलिस अधिकारियों को तलब किया है| आनंद की सड़क हादसे में मौत के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने हत्या की आशंका को गहरा दिया है| इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एशोसिएशन  ने  अदालत  से इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है|

बता दें इसके पहले  उत्तम आनंद के मौत की जांच का निर्देश राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता दे चुके  है। उन्होंने डीसी संदीप कुमार व एसएसपी संजीव कुमार को ट्वीट कर मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तम आनन्द की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध है। सामाजिक संस्थाओं और न्यायिक संस्थाओं ने मौत पर सवाल उठाए हैं। जांच जरूरी है।

धनबाद में मार्निंग वाक से लौट रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद (50 वर्ष) की बुधवार की सुबह ऑटो की टक्कर से मौत हो गई। न्यायाधीश गोल्फ ग्राउंड से टहल कर वापस हीरापुर बिजली ऑफिस के बगल में स्थित अपने क्वार्टर लौट रहे थे। रणधीर वर्मा चौक से चंद कदम की दूरी पर गंगा मेडिकल के सामने हादसा हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज देखने के बाद पुलिस ऑटो चालक की मंशा पर सवाल उठा रही है।

high police officer summonedJharkhand High CourtJudge Uttam Anand's deathआला पुलिस अफसर तलबजज उत्तम आनंद की मौतझारखंड हाईकोर्ट
Comments (0)
Add Comment