यूपी में एक लाइनमैन ने आग लगाकर ख़ुदकुशी कर ली क्योंकि उसे JE ने तबादले के एवज में एक रात के लिए उसकी पत्नी को मांग रहा था। पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। बहरहाल प्रशासन ने आरोपी JE समेत एक अन्य लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के पलिया विद्युत केन्द्र में गोकुल प्रसाद गोला लाइनमैन के पद पर तैनात था। पिछले 22 साल से वह बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था। वह अपना तबादला चाह रहा था |
गोकुल की पत्नी ने मीडिया से कहा कि उनके पति जेई के कारण काफी तनाव में थे और पलिया पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसएसपी संजीव सुमन ने आज सोमवार को कहा, लखनऊ में आत्मदाह करने वाले एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सीनियर पर आरोप लगा रहा था।
मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने मरने से पहले अपने बयान में बताया कि बिजली विभाग में तैनात जेई ने उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को पास भेजने की बात कही थी। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।
उसे लखनऊ के एक जिला अस्पताल में रेफर किया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण रविवार को उसकी मौत हो गई। (deshdesk)