बेंगलुरू से पटना जा रही गो एयर की एक फ्लाइट ने नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की | इस विमान में क्रू मेंबर समेत 139 यात्री सवार थे|
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर नागपुर में पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई| पायलट ने बताया कि जहाज के इंजन में तकनीकी समस्या आई. इसके फौरन बाद एटीसी ने नागपुर एयरपोर्ट को इसकी सूचना दी|
गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने बताया, बेंगलुरु से पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट को कॉकपिट में एक दोषपूर्ण इंजन चेतावनी के कारण नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया था, जिसके कारण कप्तान को एहतियात के तौर पर इंजन को बंद करना पड़ा। इसके बाद कैप्टन सुरक्षित नागपुर हवाई अड्डे पर उतरे| (deshdesk)