पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जिरगा बैठक के दौरान दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में स्थानीय परिषद के दो सदस्यों सहित कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
सोमवार शाम ऊपरी दीर जिले के वेरावल बंदगई गांव में यह बैठक आयोजित की जा रही थी। इस दौरान एक सड़क के निर्माण और जमीन को लेकर विवाद हुआ।
समाचार एजेंसी भाषा ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि अमीर बच्चा और बख्त आलम के परिवारों के नेतृत्व वाले दो समूहों के बीच कहासुनी के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इसमें एक परिवार के सात लोग और जिरगा के दो सदस्यों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश है। सैकड़ों लोग मृतकों के शवों को दीर-पेशावर रोड पर ले गए और उन्होंने यातायात बाधित कर दिया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनकी बंदूकें जब्त करने की मांग की।
पाकिस्तान के कबायली इलाकों में विवादों को सुलझाने के लिए जिरगा बैठकें आयोजित होती हैं और कई बार इनमें हिंसा की घटनाएं भी होती है। इस तरह की आधा दर्जन घटनाएं केवल इस साल दर्ज की गई हैं।