ओडिशा के नबरंगपुर और कालाहांडी में भूकंप, दहशत

ओडिशा के नबरंगपुर और कालाहांडी जिलों में गुरुवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।   भूकम्प के कारण 6 से 7 सेकेंड तक धरती हिलती रही। दहशत में लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।

भुवनेश्वर |  ओडिशा के नबरंगपुर और कालाहांडी जिलों में गुरुवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।  भूकम्प के कारण 6 से 7 सेकेंड तक धरती हिलती रही। दहशत में लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप सुबह 11.40 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच क्षेत्रों में आया। मौसम कार्यालय ने कहा कि यह लगभग छह से सात सेकंड तक चला।

रिपोर्टों के अनुसार, भूकम्प के कारण लोगों के घरों की दीवार फट गई है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के धन-जीवन का नुकसान नहीं होने की बात पता चली है।

ये दोनों जिले छत्तीसगढ़ की बस्तर सीमा से लगे हुए हैं |

 

EarthquakeKalahandiNabarangpurodishapanicओडिशाकालाहांडीदहशतनबरंगपुरभूकंप
Comments (0)
Add Comment