मध्यप्रदेश के भोपाल में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर चढ़ा दी कार, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया थाना इलाके में  दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही जुलूस पर एक युवक कार लेकर घुस गया | भगदड़ मचने पर तेजी से कार रिवर्स कर भागते कई लोगों को कुचलते निकल गया

भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया थाना इलाके में  दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही जुलूस पर एक युवक कार लेकर घुस गया | भगदड़ मचने पर तेजी से कार रिवर्स कर भागते कई लोगों को कुचलते निकल गया । सोशल मिडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है |

बता दें छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगाँव में इसी तरह की घटना सामने आई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई,दर्जनों जख्मी हो गए| इसके  अलावा लखीमपुर में किसान आन्दोलन के दौरान भी इसी तरह की घटना हुई थी |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 11:15 पर हुई |

बताया गया कि  चांदबड़ से दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए प्रेमपुरा घाट ले जाया जा रहा था। बड़ी संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। इस दौरान एक कार चल समारोह के बीच में घुस आई और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तभी चालक ने कार को रिवर्स किया जिससे जुलूस में शामिल कई लोगों को चोटें आई। एक गंभीर रुप से घायल हुआ है।

इस हादसे के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा किया और सड़क पर जाम भी लगाया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।

पुलिस  के मुताबिक  विसर्जन जुलूस भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, उसी समय चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए चल समारोह में घुस गई, इतना ही नहीं चालक ने कार को रिवर्स किया, जिससे कुछ लोगों को भी चोट आई है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं, इनमें एक की हालत गंभीर है। उसे हमीदिया में भर्ती किया गया है। कार चालक फरार है |

 

BhopalcarDurga immersion processionMadhya Pradeshकारदुर्गा विसर्जन जुलूसभोपालमध्यप्रदेश
Comments (0)
Add Comment