सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक किसान की लाश फांसी पर लटकी मिली | पुलिस मामले की जाँच कर रही है | मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 45 बरस के मृत किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है जो गांव रुड़की फतेहगढ़ साहिब जिला का रहने वाला था।
कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन में पंजाब की दर्जनों ट्रालियां कुंडली बार्डर पर हैं। इनमें प्रदर्शनकारी अपनी गांव-क्षेत्र के लोगों के साथ रह रहे हैं। पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब की तहसील अमरोह के गांव रुड़की का ट्रैक्टर-ट्राली भी लंबे समय से बार्डर पर थी।
बताया गया कि दीवाली से पहले उस के अन्य साथी चले गए थे। वह अपनी ट्राली पर अकेला ही रह रहा था। आज बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि एक लाश एक नीम के पेड़ पर फंदे पर लटकी पड़ी है | सुचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान गुरुप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के रूप में की |
जांच अधिकारी , सोनीपत प्रदीप कुमार ने मिडिया को बताया कि हमें किसान आंदोलन में एक व्यक्ति की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पता चला कि वह पंजाब के फतेहगढ़ ज़िले से है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था। ये पिछले 5-6 महीने से धरना स्थल पर आता-जाता था| (deshdesk)