आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई | मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं | हादसे में मारे गए सभी लोग रिश्तेदार थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है | उन्होंने मृतकों के निकटस्थ सम्बंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है |
आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले के अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में कल रविवार को हुई | पुलिस के मुताबिक एसयूवी कार में चालक सहित कुल 9 यात्री सवार थे। ये सभी कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे। इसी दैरान कार में सवार लोगों के सामने अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक आकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक में घुस गई।
बताया गया कि ट्रक की रफ्तार बहुत ही तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और इतनी भीषण टक्कर हो गई।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के अनन्तपुरामु जिले में हुई दुखद दुर्घटना के मृतकों के लिये गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से पीड़ितों के लिये अनुग्रह राशि दिये जाने को भी मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया हैः
“आंध्रप्रदेश के अनन्तपुरामु जिले में हुई दुखद दुर्घटना के मृतकों के लिये दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें। मृतकों के निकटस्थ सम्बंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।”