मेरठ । मेरठ पुलिस के एक सिपाही को उसके जीजा द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका जीजा है। एसपी क्राइम अनित कुमार के निर्देश में लगाई गई टीम ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। दरअसल, बीते रविवार को सिपाही दुष्यंत अपनी कार में सवार होकर से रात को जा रहे थे। तभी उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी सिपाही दुष्यंत कुमार मेरठ में देहलीगेट थाने की पीआरवी 112 पर तैनात है। 8 अगस्त को सिपाही दुष्यंत का अवकाश था।
पुलिस ने बताया कि सिपाही दुष्यंत की फुफेरी बहन मेरठ के जैनपुर गांव में रह रही है। सिपाही रविवार रात अपनी फुफेरी बहन के यहां गया था। आरोप है कि सिपाही का जीजा सचिन से विवाद हो गया।
इसके बाद आरोपी ने सिपाही को गोली मार दी, जो उसके कूल्हे के पास लगी। जिसका केएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिपाही को गोली मारने की घटना की सूचना पर एसपी क्राइम अनित कुमार व एसपी सिटी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 2 टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई थीं। सिपाही के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि आरोपी दुष्यंत निवासी जैनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।