पहलगाम हमले में शामिल दो लश्कर आतंकियों के घर विस्फोट में नष्ट

पहलगाम हमले में शामिल दो लश्कर आतंकियों के घर विस्फोट में नष्ट

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकियों, आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख, के घर अलग-अलग विस्फोटों में ध्वस्त कर दिए गए. ये दोनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, इनके घरों में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी.

थोकर, जो अनंतनाग जिले का निवासी है, मंगलवार को हुए पहलगाम नरसंहार का एक मुख्य आरोपी है, जबकि पुलवामा के निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है.

अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को थोकर और दो अन्य आतंकियों के स्केच जारी किए, जो पहलगाम हमले में शामिल होने के संदिग्ध हैं.

पुलिस ने बताया कि अन्य दो संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय जानकारी देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

पुलिस द्वारा एक्स पर जारी नोटिस के अनुसार, अन्य दो संदिग्ध हैं: हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई. माना जा रहा है कि ये दोनों भी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं.

यह हमला पहलगाम के बैसारन में हुआ, जिसे “मिनी स्विट्जरलैंड” के नाम से जाना जाता है. इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई. बैसारन घास का मैदान, जो हिमालय और घाटी के खास पाइन जंगलों के शानदार नजारों के लिए मशहूर पर्यटन स्थल है, में हुआ यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर सबसे घातक हमलों में से एक था.

Comments (0)
Add Comment