दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट वाली लड़की नेपाल से

काठमांडू: डिजिटल युग में जहां टाइपिंग ने पारंपरिक लेखन को पीछे छोड़ दिया है, वहीं नेपाल की एक युवती ने अपनी शानदार लिखावट से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. प्रकृति मल्ला नाम की इस लड़की की लिखावट को “दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट” कहा जा रहा है. यह न तो भारत, पाकिस्तान, चीन, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका या यूरोप से हैं, बल्कि नेपाल की रहने वाली हैं. उनकी लिखावट में अनुशासन, रचनात्मकता और बारीकियों का प्यार साफ झलकता है.

प्रकृति ने 16 साल की उम्र में तब सुर्खियां बटोरीं, जब आठवीं कक्षा में उनके द्वारा लिखा गया एक असाइनमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसकी खूबसूरती ने लोगों को हैरान कर दिया. बाद में, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 51वें यूनियन डे के मौके पर यूएई के नेतृत्व और नागरिकों के लिए एक बधाई पत्र लिखा. इस पत्र को उन्होंने यूएई दूतावास में एक समारोह के दौरान सौंपा. यूएई दूतावास नेपाल ने X पर इसकी तारीफ करते हुए कहा, “प्रतिभाशाली नेपाली युवती प्रकृति मल्ला, जिनकी लिखावट को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना गया, ने यूएई के लिए यह खास पत्र लिखा.”

प्रकृति की इस असाधारण प्रतिभा के लिए नेपाल सशस्त्र बलों ने भी उन्हें सम्मानित किया. एक ट्वीट में लिखा गया, “प्रकृति मल्ला की लिखावट, जो दुनिया की सबसे खूबसूरत सुलेख मानी जाती है, ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में देश को शुभकामनाएं दीं. यह पत्र 51वें यूनियन डे समारोह में दूतावास को सौंपा गया.” उनकी लिखावट ने साबित कर दिया कि हाथ से लिखने की कला अभी भी जिंदा है और लोगों को मंत्रमुग्ध कर सकती है.

Comments (0)
Add Comment